बहराइच में बुलंद उड़ान संस्था द्वारा आयोजित हुआ निःशुल्क मेडिकल कैंप

बहराइच में बुलंद उड़ान संस्था द्वारा आयोजित हुआ निःशुल्क मेडिकल कैंप

 

संवाददाता तारिक अहमद

 

बहराइच में समाज के जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बुलंद उड़ान संस्था द्वारा आज निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप आदर्श फार्मेसी, मेथौरा के निकट एरिया चौराहा, सीतापुर रोड, बहराइच में आयोजित हुआ, जहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं।

इस कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुरेश्वर सिंह के बेटे अखंड प्रताप सिंह उपस्थित रहे। उनके द्वारा इस पहल की सराहना की गई और संस्था को भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कैंप में सभी तरह के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही और मरीजों को हर तरह की सुविधा दी गई

महिला रोग विशेषज्ञ की विशेष सुविधा, हड्डी एवं जोड़ रोग, फिजियोथेरेपी, जनरल फिजीशियन, लैब टेस्ट, फार्मेसी और सामान्य स्वास्थ्य परामर्श निःशुल्क उपलब्ध शुगर, बीपी, हड्डी, आंख, एवं महिलाओं से संबंधित सभी बीमारियों की जांच एवं परामर्श निःशुल्क प्रदान किया गया

इस मेडिकल कैंप में 800+ मरीजों का उपचार किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं। वरिष्ठ डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया।

कैंप में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ – Dr. Rajesh Sonkar, जनरल फिजीशियन – Dr. Jafar Hussain & Dr. Maqbool Haider Jafri

, फिजियोथेरेपिस्ट – Dr. Rijul Haque

,लैब तकनीशियन – Dr. Dharmendra Kumar

,फार्मासिस्ट – Dr. Vindhyachal Dwivedi

,आधुनिक परीक्षण विशेषज्ञ – Abdul Rahim, संक्रामक रोग नियंत्रण प्रभारी – Afaq Ahmad

Leave a Comment

15:33