चित्तौड़ गढ़
संवाददाता सुरेश शर्मा
लव जिहाद के विरोध में सर्वसमाज ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन । गंगरार । राजसमंद निवासी मोहिद खान नामक युवक द्वारा हिंदू युवती को बहला फुसला कर लव इन रिलेशनशिप में रखने के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठन,सामाजिक ,धार्मिक, राजनेतिक और व्यापारी संगठनों के साथ सर्वसमाज ने लवजिहाद के विरोध में रैली निकाल कर माननीय मुख्य मंत्री जी के नाम उपखंड अधिकारी जी को ज्ञापन दिया । विभिन्न संगठनों के गोपाल चतुर्वेदी,श्याम सुंदर काखानी,गोपाल शर्मा,भारत सोनी ,इंदर मल नोग्या ,मोहन रैगर, रतन टेलर,शांति लाल सोनी,महावीर शर्मा,हरीश सुराना आदि ने अपने उद्बोधन में लव जिहादियों के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की ।प्रदर्शन के दौरान सर्व समाज के सहित कई सर्व समाज के लोग उपस्थित थे ।