दुद्धी में डीएलसी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने छात्रों के प्रस्तुति ने लूटी महफिल

दुद्धी में डीएलसी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने छात्रों के प्रस्तुति ने लूटी महफिल

 

 

दुद्धी सोनभद्र।कस्बे के डीएलसी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम सायं 6 बजे स्कूल के कैम्पस में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इसके बाद विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत एवं नृत्य नाट्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना व भगवान गणेश की मन मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से की गई ‘ नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं ‘ की शानदार प्रस्तुति ने खूब वाह वाही लूटी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या

उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य सहगामी गतिविधियों का आयोजन भी जरूरी है। उन्होंने बच्चों को संचारी रोगों से बचने के उपाय भी बताये।

विद्यालय के प्रबंधक श्रवण कुमार एवं प्रधानाचार्य रामानुज दुबे ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।साथ ही, विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम , मनोज जायसवाल, रविंद्र जायसवाल, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष राखी जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया और अंगवस्त्र भेंट की। विद्यालय की छात्रा कुमारी शुभांगी का एक पैर फैक्चर हो जाने के बाद भी कार्यक्रम की हिस्सा बनी जिसके लिए उन्हें विद्यालय की ओर से उनके लगन मेहनत को सराहा गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने शिक्षाप्रद व सांस्कृतिक नाट्य प्रस्तुतियों के अनूठे संगम से समां बांध दिया।वहीं, नशा विरोधी एक नाटक के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया गया।इसके साथ ही अन्य छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार एवं विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्रवण कुमार और विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानुज दुबे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment

17:33