भारतीय किसान यूनियन क्रांति प्रदेश महिला अध्यक्ष रीना धीमान के नेतृत्व में एक जमीनी विवाद की समस्या को लेकर आज बुधवार को एसडीएम बेहद मानवेंद्र सिंह से मुलाकात की गई। दरअसल मामला यह है की बेहट बैरून प्रगना फैजाबाद तहसील बेहट जिला सहारनपुर में एक जमीन का मामला चल रहा है। यह जमीन जब्बार पुत्र ताहिर निवासी ग्राम बसेड़ा तहसील कैराना जिला शामली की है। आप है कि उसे जमीन पर विपक्षी एक दबंग किस्म का आदमी है उसने अवैध निर्माण करना शुरू कर दिया है जिसको रुकवाने को लेकर आज एसडीएम महोदय से मुलाकात की गई। इस मौके पर आशीष सैनी सोनू धीमान जब्बार हसन इरफान माशूक इकराम आदि मौजूद रहे। रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़