धौरहरा खीरी। संत तुलसीदास महोत्सव श्रीरामनाम महायज्ञ में 27लाख मंत्रोच्चार कर डलवाई गई आहुतियां एवं रासलीला रामवाटिका धाम में बरसाना-नंदगांव आई रासलीला का अयोजन किया गया दोपहर में राम लीला की एवं रात्रि में रासलीला आज दिखाई मथुरा-वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा लठ मार होली एवं पुष्पो की होली खेली कर मेला समापन हुआ
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता
