पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
घटना इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे आलमपुर गोदना जोड़ के बीच की घटना चिरापाटला निवासी जयराम यादव एवं उसकी पत्नी कुसुम यादव उम्र 40 45 वर्ष जो की एक कार्यक्रम मैं चिरापाटला से निवारी कार्यक्रम में जा रहे थे तभी एक पल्सर गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी और वहां से भाग खड़ा हुआ टक्कर इतनी जोरदार थी की चिरापाटला निवासी जयराम यादव एवं कुसुम यादव दोनों को चोटे आई हैं तथा पैर फैक्चर हो गया घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग इकट्ठे हुए और एक्सीडेंट कर भाग रही गाड़ी का पीछा किया लेकिन गाड़ी वाले हाथ नहीं आया फिर आगरा की मदद से गाड़ी वाले का मोबाइल पता लगाया मोबाइल पर फोन लगाने पर आरोपीय व्यक्ति मोतीपुर का रहना बता रहा है लेकिन फिलहाल वह मोतीपुर में भी नहीं मिला और इस मामले की जांच पुलिस विभाग करेगी फिलहाल जयराम यादव उनकी पत्नी को स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में एडमिट किया चिचोली स्वास्थ्य केंद्र से बैतुल रेफर कर दिया।