उरई(जालौन):
रक्तदान है सबसे ऊंचा इसके जैसा दान न दूजा- गौरीशंकर वर्मा
राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपजा व ब्लड कमांडो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में लगा रक्तदान, शिविर दर्जन भर बने रक्तवीर:
उरई, रक्तदान सभी स्वस्थ्य व्यक्तियों को करना चाहिए, यह न केवल मानवता के हित में है बल्कि पुण्य कमाने का भी एक बेहतर माध्यम है। यह बात शुक्रवार को शहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक में यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) व ब्लड कमांडो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे ऊंचा दान है, इसके जैसा कोई भी दूसरा दान नहीं है। क्योंकि रक्तदान से हम न केवल किसी की जिंदगी बचाते हैं, बल्कि मरीज के परिजनों के चेहरे की मुस्कान भी लौटाते हैं। उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष के सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। होमगार्ड कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हमें रक्तदान को एक अभियान की तरह बनाना चाहिए। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल होता है, इसलिए हम आज यह संकल्प करें कि हम सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने कहा कि कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियां के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं। जबकि इससे कोई हानि नहीं होती, बल्कि कई प्रकार के लाभ होते हैं। अतः हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम को सीएमएस प्रशांत निरंजन, एनसीसी सूबेदार सुरेंद्र सिंह, उपजा संरक्षक मंडल के सदस्य देवेंद्र त्रिपाठी नाती, सुधीर त्रिपाठी, डॉ. चरक सांगवान आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन उपजा के जिलाध्यक्ष अचल शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में ब्लड कमांडो फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सभी का आभार जताया। इस दौरान अधिवक्ता अनिल शर्मा, राकेश बाथम, विष्णु चंसौलिया, सुशील पाण्डेय, अजय सोनी, अनिल कुमार ओझा(बाॅबी भाई), मनोज सैनी, शंकर शुक्ला, मनीष चक्रवर्ती, रोहित दीक्षित, सत्येंद्र राजावत, मनीष जादौन, अनिल श्रीवास्तव, अमित कुमार, रोहित सोनी, जगत यादव, दुष्यंत सिंह, डीडी पांचाल, व्यापारी नेता संतोष गुप्ता, समाजसेवी शांति स्वरुप महेश्वरी व एनसीसी के दो दर्जन से अधिक कैडेट मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश