चिचोली सांवलीगढ़ रेंज के आलमपुर बीट में बुडी माई टेकरी में भीषण आग लगि
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
वनोमे आग नहीं लगना चाहिए
जल जंगल जमीन हमारा धरोहर है
वनों से हमें बहुत प्रकार औषधीय प्राप्त होता है हमारा जीवन है वनों पर निर्भर रहता है
आग से बहुत सारे जीव जंतु एवं अनेक प्रकार औषधीय पौधे नष्ट हो जाते हैं अपनी एक लापरवाही से इस भीषण गर्मी में चाहे जंगल हों यह अपने घरों में आग से सावधानी बरतनी चाहिए
आज़ दोपहर में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बुड्ढीमाय टेकडी में महुआ उठाते वक्त आग लगा दिया जिससे काफी नुकसान हुआ है
इस भीषण गर्मी में वन विभाग के कर्मचारी इंदिरा मैडम संतोष यादव डोमासिह कुमरे एवं युवा साथियों ने तपती धूप में आग को काबू किया सभी साथियों को धन्यवाद