G-2P164PXPE3

गुना केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया ने बमोरी में जनसमस्याओं का किया निराकरण

गुना केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया ने बमोरी में जनसमस्याओं का किया निराकरण, स्व-सहायता समूहों को किया गया प्रोत्साहित

केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज जनपद पंचायत बमोरी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं गुना के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

स्व-सहायता समूहों को किया गया प्रोत्साहित

कार्यक्रम की शुरुआत स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी से हुई, जिसमें केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने विशेष रुचि दिखाई। उन्होंने महिलाओं से संवाद कर उनके उत्पादों की सराहना की एवं उन्हें व्यापक बाजार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर बिक्री की व्यवस्था करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

जनसमस्याओं का तत्परता से किया गया निराकरण
बमोरी बमोरी जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में आवास, चिकित्सा सहायता, अनुकंपा नियुक्ति, खसरा नामांतरण, सीमांकन, पेंशन, विद्युत एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए। मंत्री श्री सिंधिया ने आवेदकों की समस्‍याओं को स्वयं सुना और अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनसमस्‍या निवारण शिविर में लगभग 680 से अधिक आवेदन प्राप्‍त हुये। आवेदनों को पंजीकृत कर आवेदकों को टोकन दिये गये। इस दौरान कई प्रकरणों का समाधान मौके पर ही किया गया। जिन प्रकरणों का समाधान हो गये था उन्‍हें मौके पर ही प्रमाण पत्र वितरि‍त किये गये।

अजीविका मिशन को सशक्त बनाने की पहल

केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने जनपद पंचायत बमोरी में अजीविका भवन में संचालित उनत एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने स्‍व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और स्थानीय उत्पादों को बाजार में उचित स्थान दिलाने के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

आज इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया, जनपद अध्‍यक्ष बमोरी सुश्री गायत्री भील, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्‍हा, वन मण्‍डलाधिकारी श्री अक्षय राठौर, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति शिवानी पाण्‍डे सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment

22:51