G-2P164PXPE3

पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने प्रधानमंत्री पत्रकारों से किया वायदा पूरा करे

पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने प्रधानमंत्री पत्रकारों से किया वायदा पूरा करे
जंतर मंतर पर भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया महाधरना

BSPS ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित 10 सूत्री मांगें प्रधानमंत्री को भेजीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन, मिलने का समय मांगा

राजनितिक दलों एवं अधिवक्ता संघ का मिला समर्थन
देशभर से 20 राज्यों के सैकड़ो पत्रकार हुए शामिल

नई दिल्ली। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले पत्रकारों से सुरक्षा कानून लाने का जो वादा किया था, उसे पूरा करे और पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करे। बुधवार नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिवसीय महाधरना को श्री पाण्डेय ने संबोधित किया। इस धरने में देशभर के पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विभिन्न महत्वपूर्ण दस सूत्रीय मांगों को लेकर भारत सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

प्रधानमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख मांग पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना, स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किया जाए, रेलवे कंसेशन सेवाएं पुनः बहाल करना, अधिस्वीकृत पत्रकारों को टोल शुल्क से मुक्त किये जाने सम्बन्धी मांग, पत्रकार आवास योजना पूरे देश में समान रूप से लागू की जाए, पत्रकार हत्या के मामलों की फास्ट ट्रैक जांच – इन मामलों में विशेष अदालतों द्वारा ट्रायल की व्यवस्था करने की मांग रखी गई। पत्रकारों पर दर्ज झूठे मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए समिति बनाई जाए, यूट्यूबर्स और अन्य डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए नई नीति बनाई जाने, मध्य व छोटे अखबारों के विकास के लिए उन्हें जीएसटी से छूट दिये जाने, डीएवीपी और आईपीआरडी में संघ के प्रतिनिधित्व को अनिवार्य करने की मांग रखी गई।
इस महाधरना को भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महाधरना में मध्य प्रदेश के गुना जिले से बड़ी संख्या में पत्रकारों ने पहुंकर अपना समर्थन दिया और पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने अपनी आवाज बुलंद की।

=====================
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment

22:41