खबर सहारनपुर के थानो से
थाना सरसावा,थाना सदर बाजार एवम थाना नानौता प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली साइबर हेल्प डेस्क टीम ने साइबर ठगों के मुंह पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार तमाचा मारते हुए पीड़ित के बैंक खाते में कराए ठगी के 35 हजार रूपए वापस
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी किया महिला से पर्स लूट का सफल अनावरण,लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक,लूटी हुई नकदी व पर्स(बैग)के साथ दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों को किया गिरफतार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
सोशल मीडिया व आनलाइन साइबर ठगों द्वारा लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाए जाने की घटनाएं रूकने का नाम तक नहीं ले रही है।और ऐसा नहीं है,जनपद पुलिस भी अपना काम तेजी के साथ कर साइबर ठगों के मुंह पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार तमाचा मारते हुए पीड़ित से ठगी गई धनराशि उनके खातों में वापस जमा करा रही है।आज भी थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली साइबर हेल्प डेस्क टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर सुमित कुमार,कांस्टेबल लोकेश कुमार एवम महिला कांस्टेबल प्रियम पंवार ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए क़स्बा सरसावा निवासी अखिल नागर से साइबर ठगों द्वारा ठगे गए 35 हजार रुपए वापस उसके बैक खाते में कराए वापस।इधर पीड़ित अखिल नागर ने अपनी खोई धनराशि अपने बैंक खाते में वापस पाकर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा सहित उनकी पुरी पुलिस साइबर हेल्प डेस्क टीम का,किया धन्यवाद अदा।इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने आज महिला के साथ की पर्स लूट घटना का मात्र 24 घंटे में किया सफल अनावरण।लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक जिसको सीज कर दिया गया,लूटी हुई नकदी एवम पर्स(बैग)पुलिस ने किया बरामद।आपको बता दें,कि गांव मवीखुर्द निवासी सुषमा देवी पत्नी अंकुश ने 21 नवम्बर 2024 को थाना सदर बाजार में एक लिखित तहरीर देते हुए बाईक सवार दो शातिर लूटेरो पर उसका पर्स(बैग)लूटने का आरोप लगाया था,जिसमें नकदी व अन्य सामान मौजूद था।चेकिंग करके थाने पंहुचे इंस्पेक्टर सूबे सिंह के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया,तो उन्होंने तत्काल दो टीमों का गठन कर लूटेरों की तलाश में लगा दी तथा स्वम भी अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान में जुट गए।आज इंस्पेक्टर सुबे सिंह को सूचना मिली,कि महिला से पर्स लूटने वाले दोनों बदमाश विनोद विहार कालोनी की और देखें गए, पुलिस टीम ने बिना कुछ देरी किए विनोद विहार कालोनी के पास पंहुचकर तुरंत वाहन चेकिंग अभियान छेड़ दिया।कि अचानक सामने से आ रहे बाईक सवारो को पुलिस टीम ने जैसे ही रूकने का इशारा किया और वह नहीं रूके,तो जांबाज पुलिस टीम ने इनका पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर इनकी घेराबंदी कर दोनों शातिर लूटेरो जाहिद पुत्र शौकिन निवासी होली चौक,रक्खा कालोनी एवम सावेज उर्फ तुर्की पुत्र रियासत निवासी रक्खा कालोनी मस्जिद के पीछे को धर दबोचा,जिनके कब्जे से महिला से लूटा हुआ पर्स(बैग),मोबाइल फोन,2000 रूपए नकद बरामद किए गए।लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक को पुलिस ने सीज कर दिया है।लूटेरों ने महिला सुषमा से की गई लूट का जुर्म इकबाल कर लिया है।इन बदमाशों को पकड़ने पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा।इस लूटकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सुबे सिंह के अलावा उपनिरीक्षक सुरेश कुमार,शहरोज आलम,हेड कांस्टेबल प्रमोद,हरेंद्र एवम कांस्टेबल नवनीत शामिल रहे।इसके अलावा थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोहिताश कुमार,जयवीर सिंह,नीरज कुमार अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशो निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए बार बार की गई छापेमारी के दौरान दो शातिर वारंटियों यासीन पुत्र अलबेला निवासी कस्बा नानौता एवम जोनी पुत्र सुरेश निवासी ग्राम टिकरौल को किया गिरफतार रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़