बात बिहार की आने वाले समय में जिस तरह जनसुराग अपनी पदयात्रा से लेकर गांव गांव जाकर प्रशांत किशोर की टीम जिस तरह मेहनत कर रही है आने वाले समय में कहीं ना कहीं बड़ी राजनीतिक चुनाव का आवाहन करने में जुटी हुई है देखने में तो ऐसा भी आया है जो प्रशांत किशोर की टीम जो पदयात्रा हुई थी इसमें कई तरह के चर्चाएं भी होने लगी है क्या प्रशांत किशोर इस बार बिहार चुनाव लड़ेंगे चर्चा में यह विषय भी नजर आते दिख रहे है जनसुराग के अध्यक्ष प्रशांत किशोर पदयात्रा में बूढ़े बच्चे माताएं एवं बहनों से घर-घर जाकर के मिले और उनके दुखों का हल निकालने के लिए कुछ ना कुछ योजना बना रहे हैं इस बार 2025 के विधानसभा चुनाव में कई पार्टियों को जनसुराग का मुकाबला करना पड़ेगा जिस तरह जनसुराग की हवा बिहार में फैलते ही जा रही है उधर कहानी परियों की भी नजर जनसुराग पर गिरी हुई है आखिरकार अगर जनसुराग का सत्ता बिहार में आते दिख रहे है सोशल मीडिया से लेकर बड़े-बड़े चैनलों में प्रशांत किशोर ही प्रशांत किशोर दिख रहे हैं