
महाविद्यालय में आनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की तिथि घोषित
दुद्धी सोनभद्र।महाविद्यालय प्रशासन ने स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए आनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है।
कालेज के प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए आनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की तिथि जारी की गई है ।
आनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 02 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक है। छात्रों को महाविद्यालय में परीक्षा फार्म की हार्ड कापी जमा करने की अन्तिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है।
महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को सूचित किया है कि यदि किसी छात्र को परीक्षा फार्म भरने में कोई समस्या हो तो वे अपने विषय के सम्बन्धित अध्यापक से संपर्क करने के बाद ही फार्म भरें।
इसके अलावा, महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट, को-करिकुलर और माइनर विषयों के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। छात्रों को इन निर्देशों का पालन करना होगा।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह