G-2P164PXPE3

हिन्दुओ ने ईद पर नवाजियो पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया तो मुसलमानो ने आगे बढ़कर हिन्दुओ को लगाया गले

हिन्दुओ ने ईद पर नवाजियो पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया तो मुसलमानो ने आगे बढ़कर हिन्दुओ को लगाया गले

चिलकाना/सुल्तानपुर एकता जनसेवा समिति के तत्वाधान मे ईद पर मुस्लिम भाइयो पर पुष्प वर्षा की।

हिन्दू मुस्लिम एकता का महापर्व ईद चिलकाना सुल्तानपुर ओर ग्रामीण छेत्रो मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाया गया।

जहाँएकता जनसेवा समिति के संरक्षक बाल कृष्ण शर्मा के नेतृत्व मे समिति के सदस्यों ने सुल्तान पुर मे नावाजियो पर पुष्प वर्षा कर हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिशाल पेश की वहीं पूर्व चैयर मैन अकबर कुरैशी के घर पर भी ईद की बधाइयों का दिन भर ताँता लगा रहा

जहाँ नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पूर्व चैयर मैन अकबर कुरैशी को ईद की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर पूर्व चैयर मैन अकबर कुरैशी ने सभी नगर के गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त कर उन्हें गले लगा उनका आदर सत्कार किया।

इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी ओर एकता जनसेवा समिति के संरक्षक बालकृष्ण शर्मा, दीपक सैनी, मंदीप सैनी, जयपाल सैनी, अमित सैनी, अमित उपाध्याय, पवन गुम्बर, अजय सैनी, मनोज सैनी,डॉक्टर सुशील मोगा, इंतजार बेग, राजू सैनी, अंकित धीमान, टीनू कोरी, गौरव कोरी, शक्ति चौधरी जाट,मनोज चौधरी, डॉक्टर कुलदीप चौधरी, आदि ने पूर्व चैयर मैन अकबर कुरैशी को ईद की शुभकामनायें दी।

वहीं वरिष्ठ पत्रकार सोनू कुरैशी,ओर बीजेपी युवा नेता अली इमाम (प्रिंस )के आवास पर भी दिन भर शुभकामनायें देने वालो का ताँता लगा रहा विधायक प्रतिनिधि प्रोफेसर विकेश ने भी अली इमाम के घर पहुंच उन्हें ईद की शुभकामनायें दी। वहीं ग्रामीण छेत्रो मे ईद के उपलक्ष्य मे बधाई देने वालो का ताँता लगा रहा।

 

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment