खबर सहारनपुर के नानौता से
आज तड़के लगभग 4 बजे थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया का अपनी पुलिस टीम के साथ कार एवम बुलेट मोटर साइकिल सवार गौतस्करों से हुआ आमना सामना
खुडाना नहर पटरी स्थित अंडरपास के पास आज सुबह 4 बजे चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली,अस्पताल में भर्ती,घायलों सहित 5 बदमाश गिरफतार
कब्जे से 3 देशी तमंचे,7 जिंदा/2 खोखा कारतूस,1 स्विफ्ट गाडी कलर सिल्वर बिना नम्बर प्लेट एवम 1 बुलेट मोटर साईकिल कलर सिल्वर बिना नम्बर प्लेट बरामद
पौन घंटे चली इस भीषण मुठभेड़ के दौरान बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बचे थानाध्यक्ष सचिन पूनिया
एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते गौतस्करों पर जारी है,पुलिस की कार्रवाई का जोरदार चाबुक
आज तड़के लगभग 4 बजे खुड़ाना नहर पटरी स्थित अंडरपास के पास कार एवम बुलेट मोटर साइकिल सवार बदमाशों के साथ थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया व उनकी पुलिस टीम का हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल,तीन अन्य बदमाश आधा घंटे चली पुलिस की काम्बिंग के दौरान घेराबंदी के चलते गिरफ्तार।जिनके कब्जे मोके से देशी तमंचे,जिंदा व खोखा कारतूस,बिना नम्बर प्लेट लगी कार एवम बुलेट मोटर साइकिल हुई बरामद। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे मौके से बेइंतहा अवैध असलहा तथा बिना नम्बर प्लेट लगी गाड़ी एवम बुलेट मोटर साइकिल हुई बरामद।आपको बता दें,कि थानाध्यक्ष सचिन पूनिया अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह व नीरज कुमार सहित मय दल बल के साथ खुडाना नहर पटरी स्थित अंडरपास के पास गस्त व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक 1 बुलेट मोटर साइकिल व स्विफ्ट कार पुलिस टीम को सामने से आती दिखाई दी,पुलिस टीम द्वारा जैसे ही दोनो गाडियों को टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया गया,तो मोटर साइकिल तथा गाडी सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी व भागने का प्रयास किया,पुलिस टीम द्वारा भी की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश पप्पू पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम व थाना गाजी जनपद अलवर राजस्थान के दाहिनें पैर में व दूसरे बदमाश वासिद पुत्र कुदरत अली निवासी समसपुर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ के बांये पैर में गोली लगने से घायल होकर वहीं पर गिर पड़े,जिन्हे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त मेहराजू उर्फ शानू पुत्र अलाउद्दीन निवासी मौहल्ला इकबालनगर कस्बा जोया थाना डिडौली जनपद अमरोहा,शेर सिंह पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम मेहदोरा थाना इगलास जनपद अलीगढ एवम फुरकान पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम रामनगर थाना डिडौली जनपद अमरोहा को आधा घंटे चली पुलिस की लगातार काम्बिंग के चलते घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार सहित सभी गौतस्करों के कब्जे से 3 देशी तमंचे,7 जिंदा/2 खोखा कारतूस व 1 स्विफ्ट गाडी कलर सिल्वर बिना नम्बर प्लेट तथा 1 बुलेट मोटर साईकिल कलर सिल्वर बिना नम्बर प्लेट मौके से बरामद की गई।घायल बदमाशों को ईलाज हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया।आपको यह भी बता दें,कि अभियुक्तगण थाना नानौता पर पंजीकृत धारा 3/5-क/5-ख/8 गौवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित अभियुक्त है।आपको बता दें,कि इस भीषण मुठभेड़ में थानाध्यक्ष सचिन पूनिया बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों की चपेट में आने से बाल बाल बचे।