G-2P164PXPE3

झुल्लूर प्रीमियर लीग (JPL) का हुआ समापन 

झुल्लूर प्रीमियर लीग (JPL) का हुआ समापन

 

आमापारा की टीम रही विजेता

 

जिला ब्यूरो

चीफ सूरज कुमार

 

 

उदयपुर विकाश खंड के ग्राम पंचायत भदवाही (झुलूरपारा) पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया था ।।

जिसमे बेहतरीन फाइल मैच खमहरिया 11 VS आमापारा के बीच खेला गया था, जिसमे खमरिया के टीम ने पहले बलेबाजी करते हुऐ 92 पे ओल आउट हो जाती है। जिसको आमापरा की टीम एक रोमांचक मैच को 4 विकेट से जीत लिया ।।

 

जिसमे विजेता टीम को बीडीसी रेवती और विजय यादव के द्वारा 11 हजार साथ ही सील्ड दिया गया, तथा उपविजेता खमरिया 11 को भदवाही सरपंच झुलकुवार ठाकुर प्रसाद के द्वारा 6 हजार साथ ही सील्ड दिया गया

जहां इस मैच को देखने भरी संख्या में लोग आये हुऐ थे । इस मैच में ग्राम भदवाही के द्वारा पारंपरिक सैला नृत्य अदभुत नजारा देखने को मीला साथ ही इस मैच में रंगा रंग डांस प्रोग्राम का आयोजन कमिटी के द्वारा किया गया था।।

 

इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था। जिसमे मुख्य अतिथि अशोक सोनवानी (पूर्व सदस्य खाद्य आयोग) तथा बीसीसी रेवती विजय यादव, झुलकुवर ठाकुर प्रसाद , चंद्रभान,रामानंदन , चंद्रिका यादव, रघुवीर सोनवानी, इंद्रजीत सोनवानी,हरदयाल सोनवानी,राजेश सोनवानी ,जशवीर सोनवानी, उपस्थित रहे तथा आयोजक समिति जयप्रकाश सोनवानी, जितेंद्र सोनवानी संजय सोनवानी,संदीप सोनवानी, संतोष सोनवानी, सुरज सोनवानी, रविन्द्र सोनवानी, आकाश सोनवानी, अंकित सोनवानी,मनोज सोनवानी, दिलेश्वर सोनवानी साथ ही खेल प्रेमी व ग्रामीड मौजूद रहे

Leave a Comment