चिचोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेकराम यादव प्रदेश किसान कांग्रेस के सचिव अखिलेश आर्य उर्फ अक्कू पटेल ब्लॉक आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष बहादुर सिंह उईके अपने लगभग एक दर्जन साथियों के साथ आज वरिष्ठ पत्रकार और कांग्रेस नेता अकरम खान पटेल के घर ईद और जन्मदिन की बधाई देने साल श्रीफल और केक मिठाई लेकर पहुंचे। माला पहनकर साल देखकर सभी लोगों ने गले मिलकर बधाई दी। तत्पश्चात अकरम पटेल ने सभी को ईद पर बनाए जाने वाले पकवान सीमाइए और सिर् खुरमा और कुछ नमकीन। सभी लोगों ने आपस में मिलकर बैठकर खाए। इसे कहते हैं भारतीय गंगा जमुना तहजीब।