G-2P164PXPE3

जालंधर में फ्लैश कॉम्प्लेक्स के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम ने की बड़ी कार्रवाई, देखें तस्वीरें 

जालंधर में फ्लैश कॉम्प्लेक्स के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम ने की बड़ी कार्रवाई, देखें तस्वीरें

 

जालंधर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज देर शाम फिर से बड़ी कार्ऱवाई की। इस बार नगर निगम की टीम ने जालंधर वेस्ट हलके के साथ साथ जालंधर सैंट्रल हलके में भी कार्रवाई की। बस्ती नौ स्पोर्ट्स मार्केट में फ्लैश कॉम्प्लेक्स में हो रहे अवैध निर्माण को रोका गया। इसके साथ साथ अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को नोटिस जारी किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मेयर वनीत धीर और निगम कमिश्नर गौतम जैन के आदेश पर नगर निगम जालंधर की टीम ने गुरु हरगोविंद नगर एक्लेव में अवैध रूप से बन रही दो दुकानों के निर्माण को नोटिस जारी किया गया है। इनके काम भी रुकवा दिए गए हैं।

 

रवि छाबड़ा की शिकायत पर एक्शन

वहीं, आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा की शिकायत पर गुरू हरगोविंद एंक्लेव में अवैध रुपए से बन रही दो मंजिला दुकान के निर्माण को रोक कर मालिक से दस्तावेज दिखाने को कहा है। इस डबल मंजिला दुकान की शिकायत रवि छाबड़ा ने कमिश्नर से की थी।

वहीं, नगर निगम की टीम ने शिव नगर नागरा फाटक के पास अवैध बन रही तीन दुकानों का काम रोकते हुए नोटिस जारी किया। इसके अलावा बस्ती नौ स्पोर्ट्स मार्केट में फ्लैश कॉम्प्लेक्स में हो रहे अवैध निर्माण को रोका गया है। यह कार्रवाई एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, इंस्पैक्टर अजय कुमार, राजू माही और टीम ने की है

रिपोर्टर आकाश गुप्ता जालंधर पंजाब

Leave a Comment