
रेवासी भोग रहे हैं काले पानी की सजा
इंडिया टीवी न्यूज़ रिपोर्टर
तहसील बाड़ी
संवाददाता सुनील कुमार मेहरा
ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत के चक्कर लगा लगाकर उनके जूते चप्पल छान गए हैं पर उनकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है
गूगल वाला सरपंच
सचिव
पर लगा रहे हैं गंभीर आरोप की बीजेपी की सरकार में हम गरीबों के हाल बेहाल हैं हमारी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है मीडिया से बात करते हुए रह वासियों के आंख से आंसू निकले कि हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही हम बहुत परेशान हैं सांप मच्छर आदि रात दिन हमें काटते हैं और परेशान करते हैं हमारी शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है
रह वासियों का कहना है कि तब वोट लेने आते हैं तो हमसे सारे वादे किए जाते हैं पर वोट देने के बाद हमारी शुद्ध लेने तक नहीं आते हैं
उनका आरोप सिद्ध बीजेपी सरकार पर है बीजेपी सरकार में सिर्फ झूठे वादे और उनकी घोषणाएं की जाती है हमारी अभी तक कोई शब्द नहीं ली हमारी ग्राम पंचायत भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई है
हम गरीब हैं इसलिए हमारी कोई सुनवाई नहीं होती अगर हमारी जगह कोई अमीर इसे कुछ बोलता है तो तत्काल तरीके से यह उनकी सुनवाई करते हे
ग्राम पंचायत गूगल वाला
सरपंच गिरजेश नारायण
शिकायतकर्ता
प्रीतम सिंह चौहान
रघुवीर विश्वकर्मा