G-2P164PXPE3

सप्तमी के दिन मां काली और अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

सप्तमी के दिन मां काली और अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

 

प्राण प्रतिष्ठा के बाद खुले पट ,मां काली के दर्शन कर निहाल हुए भक्तजन

 

दुद्धी सोनभद्र। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां काली मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सप्तमी के दिन कस्बा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर एवं रामनगर स्थित हनुमान मंदिर व अन्य मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पट खुलते ही भक्तों का तांता माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा।

प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में जय बजरंग अखाड़ा समिति के तत्वाधान में आदि शक्ति स्वरूप मां काली और प्रभु श्री राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया। इस दौरान विद्वान द्वारा पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ दुर्गा सप्तमी का पाठ किया गया।

मां जगतजननी आदि शक्ति और भगवान श्रीराम के पट खुलते ही भक्तों का तांता माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा।इस दौरान भक्तजन समय समय पर माता के जयकारे लगाते रहे, माता के उद्घोष से मंदिर परिसर समेत सारा नगर गुंजायमान हो उठा।

सैकड़ों की संख्या में भक्त मां जगतजननी के दर्शन कर निहाल हुए और खुद को सौभाग्यशाली समझा ।संध्या आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचे और माता के दर्शन कर भाव विभोर हुए। अगले दिन शनिवार को देर रात्रि 12 बजे भद्रकाली पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें भूरसे की बलि दी जाएगी ।इसके अलावा प्रति वर्ष की तरह अष्टमी पर मंदिर के प्रांगण में भव्य दुर्गा जागरण का आयोजन किया जाएगा।भव्य दुर्गा जागरण में बाहरी कलाकार के अलावा स्थानीय कलाकार हिस्सा लेंगे और पूरी रात भक्ति की धारा बहाएंगे ।

 

 

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment