
✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
पुलिस केस का डर दिखाकर महिला ठग ऐंठ लिए 4 लाख रुपए, तेंदूपत्ता बोनस का लाभ दिलाने के नाम पर रचा षड्यंत्र, उमरिया पान पुलिस ने किया गिरफ्तार,
कटनी। तेंदूपत्ता के बोनस का लाभ दिलाने का झांसा देते हुए नानी और उसकी नाबालिक नातिन का फार्म भरवाने के बाद पुलिस कैसे हो जाने का झूठा संयंत्र रचकर चार लाख रुपए की ठगी करने वाली एक महिला को उमरिया पान पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में महिला ने पुलिस का भय दिखाकर पीड़ित पक्ष से रुपए 8 लिए थे और चंपत हो गई थी।
यह थी घटना
आवेदिका श्रीमति भागवती बाई पति स्व. चैनू धोबी उम्र 60 वर्ष नि. ग्राम बनहरी ने 29 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि ललिता बाई चौधरी पति भारत चौधरी नि. ग्राम बनेहरी द्वारा बीडी तेंदूपत्ता के बोनस का लाभ दिलाने हेतु फार्म भरने का कहकर मेरी नातिन रिंकी एवं मेरा फार्म भरवाई थी। बाद में यह कह कर की रिंकी की उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण फार्म भरने में पुलिस केस हो गया। जिससे बचने की बात बताकर मेरे से 4 लाख रुपये लेकर फरार हो गई। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 32/25 धारा 420, 406 भादवि. का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पकड़ी गई महिला ठग
उक्त अपराध के संबंध मे वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रजंन के दिशा निर्देशन, अति.पु.अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम बनाकर अपराध में फरार आरोपिया ललिता बाई चौधरी पति भारत चौधरी नि. ग्राम बनेहरी की तलाश कर आज उसे गिरफ्तार कर मान. न्याया. पेश किया गया। जहां न्याया. द्वारा आरोपिया का जेल वारंट जारी किये जाने से आरोपिया को जिला जेल कटनी में दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप.नि. दिनेश तिवारी, सउनि. गया प्रसाद मंगोरे, कार्य.प्र.आर. अजय तिवारी, कार्य.प्र.आर. आशीष झारिया, कार्य.प्र.आर. अजय सिंह, आर.क. योगेश पटैल, सायबर सेल कटनी से प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही।।