G-2P164PXPE3

महावीर जयंती एवं रामनवमी के पावन अवसर पर लगा रक्तदान शिविर-निर्मल जैन

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

महावीर जयंती एवं रामनवमी के पावन अवसर पर लगा रक्तदान शिविर-निर्मल जैन

हजारीबाग: वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के द्वारा रामनवमी एवं महावीर जयंती के पावन अवसर पर, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए ,रक्तदान शिविर का आयोजन किया । जिसका उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लड मैन निर्मल जैन द्वारा किया गया ।शिविर का शुभारंभ रामाकृष्णा रेडी द्वारा अपनी पत्नी के जन्मदिन पर 43वीं बार ,सुशील कुमार के लक्ष्मी स्वरूपी पुत्री के जन्म पर एवं झारखंड पुलिस के लक्ष्मीनारायण प्रसाद ने 45 वीं बार रक्तदान कर के किया तत्पश्चात कविता कुमारी, कुणाल राणा, मोहम्मद महताब आलम ,साकेत संगम गिरी,मिथुन मिर्धा , नीरज कुमार,राजशेखर ,मनीष कुमार गुप्ता, मिराज हुसैन, काशिफ अहमद ,शाहिद अनवर ,अमित कुमार ठाकुर, किसलय सिंह ,अमित टोप्पो, दिलीप टोप्पो ,मोहन कुमार यादव ,विक्रम कुमार यादव, सोनू कुमार ,प्रदीप कुमार आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान कर, भगवान महावीर के अहिंसा वादी सिद्धांत ,,जियो और जीने दो को अमल करते हुए मानवता का परिचय दिया। रक्तदान करने से व्यक्ति स्वयं तो स्वस्थ रहता है साथ-साथ किसी के जिंदगी बचाने में मदद करता है। रक्तदान के पश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की‌ कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एसोसिएशन सुशील कुमार की पुत्री के जन्म पर बधाई दी , रामाकृष्णा रेड्डी के पत्नी को जन्मदिन पर उन्हें बधाई देती है और लोगों से विनती करती कि वे भी अपने मांगलिक दिवस के अवसर पर रक्तदान कर लोगों को नया जीवन देने का परिचय दें झारखंड पुलिस के लक्ष्मीनारायण प्रसाद ने देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए 45 वीं बार रक्तदान कर अनूठी मिसाल पेश की उनको भी विशेष साधुवाद करती है।कविता कुमारी एवं कुनाल राणा को प्रथम बार रक्तदान करनी हेतू बधाई देता है। एसोसिएशन द्वारा रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है इस शिविर में अधिक से अधिक रक्तदाता रक्तदान कर मानवता का परिचय दें । शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ,महासचिव विनीत छाबड़ा ,मेडिकल कॉलेज के अधिकारी एवं कर्मचारी गण का विशेष सहयोग।

Leave a Comment

00:01