G-2P164PXPE3

मोबाइल से बात करते वक्त व्यक्ति की अचानक बिगड़ी तबियत, मौत

मोबाइल से बात करते वक्त व्यक्ति की अचानक बिगड़ी तबियत, मौत

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

दुद्धी सोनभद्र।तहसील क्षेत्र के विंढमगंज थाना अंतर्गत के बोम गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति अपने मोबाइल से बात करने के दौरान गंभीर हो गए ।जिसे चिकित्सक ने जांच के दौरान मृत्य घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी अनुसार मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता रामसहायी अगरिया 55 पुत्र रामावतार निवासी बोम ,मोबाइल से किसी से बात कर रहे थे इसी दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी।जिसके बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे। चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
मृतक बाहर जाकर मजदूरी करते थे जो चार पांच महीने पूर्व ही घर वापस आए हुए थे।

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment