G-2P164PXPE3

गुप्त सूचना के आधार पर बिना नंबर स्कूटी सवार अवैध गांजा तस्कर को हजारीबाग पुलिस धर दबोचा।

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

गुप्त सूचना के आधार पर बिना नंबर स्कूटी सवार अवैध गांजा तस्कर को हजारीबाग पुलिस धर दबोचा।

हजारीबाग पुलिस द्वारा इस कांड में सम्मिलित अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी किया जा रहा है।

हजारीबाग: पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 5 अप्रैल 2025 को समय पौने दो बजे ग्राम रोला से चरणों की तरफ एक काला रंग के एक्टिवा कंपनी जो बिना नंबर प्लेट के है एक व्यक्ति अवेध तरीके से गांजा लेकर आ रहा है। को हजारीबाग पुलिस के गठित टीम गंभीरता से लेते हुए युक्त सूचना के आलोक में एनएच 33 चनो ओवरब्रिज के पास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हजारीबाग के नेतृत्व में वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट के स्कूटी जो वाहन चेकिंग स्थल से करीब 25 मीटर की दूरी से स्कूटी सवार व्यक्ति अपने स्कूटी को घूमाकर भगाने का प्रयास करने लगा। गठित टीम के सहयोग से स्कूटी सवार व्यक्ति को स्कूटी सहित पकड़ लिया गया । पकड़ाये स्कूटी सवार व्यक्ति के नाम पूछे जाने पर अपना नाम रंजीत कुमार उम्र 32 और पिता का नाम महेंद्र प्रसाद रोल थाना मुफस्सिल जिला हजारीबाग का बताया । कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि स्कूटी के डिकी में पीले रंग के प्लास्टिक में 2 किलो गांजा और विरगो कंपनी का इलेक्ट्रॉनिक कंपैक्ट से लिखा हुआ तोलन यंत्र और रबर प्लास्टिक पाया गया। मुफस्सिल थाना कांड संख्या 55/25 दिनांक 5 अप्रैल 2025 धारा 20( b)2 / (B)/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया । इस कांड में अन्य सम्मिलित व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी किया जा रहा है।

Leave a Comment