डिंडोरी एमपी मृतक परिवार को संबल कार्ड पात्र से मिला ₹5000 की सहायता राशि दरअसल ग्राम पंचायत कैवलारी जनपद पंचायत डिंडोरी अंत्येष्टि की सहायता राशि संबल कार्ड के अंतर्गत पात्र मृतक मानसिंह पिता राम चरण के परिवार को ग्राम निवासी केवलारी पोशाक ग्राम कचरा टोला मृतक परिवार मानसिंह की पत्नी को₹5000 की नगद राशि मिला अंत्येष्टि की सहायता राशि ग्राम पंचायत केवलारी के सरपंच श्रीमती उर्मिला मसराम और सभी पंच वार्ड पंच शामिल रहे श्रीमती रामवती सचिव प्रदीप पत्ता रोजगार सचिव गुलाब यादव पूर्व सरपंच श्री छोटेलाल मसराम परशुराम बर्मन मोहन सिंह राजेंद्र सिंह थान सिंह यादव भगवान सिंह और सभी ग्रामवासी के मौजूदगी में अंत्येष्टि योजना की सहायता राशि दिया गया,,, संवाददाता नरेश मरावी डिंडोरी
