गंगा समिति की बैठक में डीएम ने दी जानकारी

गंगा समिति की बैठक में डीएम ने दी जानकारी

अयोध्या।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जलवायु परिवर्तन के शमन एवं अनुकूलन सम्बन्धी अयोया नगर की जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना, नगरीय उत्प्रवाह शोधन व निर्माणधीन 33 एम0एल0डी0 एस.टी.पी. संचालन, गठित कमेटी द्वारा प्रत्येक माह औद्योगिक ईकाइयों व होटल इत्यादि में सिंचाई खण्ड/यूपीपीसीबी/नगर निगम/एनजीओ के प्रत्येक माह की निरीक्षण, बायोमेडिकल वेस्ट के प्रभावी निस्तारण हेतु बार कोड लगाने तथा औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने हेतु उत्प्रवाह की प्रत्येक माह जांच आदि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा की औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले गंदे पानी के लिए कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित औद्योगिक इकाईयों की सभी उप जिलाधिकारियों के देख-रेख में कमेटी बनाकर प्रदूषण की जांच करायें तथा साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जायें कि पर्यावरण दूषित न हो। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि गंगा समिति इस बात का विशेष ध्यान रखे कि नदियों में दूषित जल न बहाया जायें इसके लिए क्षेत्र में भ्रमण रहकर जांच करें। इसके साथ-साथ जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि वर्तमान वर्ष में रोपित पौधों की सुरक्षा एवं सिचाई पर विशेष ध्यान दिया जायें, कोई भी पौधा पानी के बिना सूखना नहीं चाहिए। बैठक में उन्होंने वृक्षारोपण की जियो टैगिंग, वर्ष 2017 से 2024 तक वृक्षारोपण की सफलता, मेरी लाइफ पोर्टल पर सूचना अपलोड आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह व प्रभागीये वनधिकारी प्रडव जैन और संबन्धित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment