G-2P164PXPE3

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के द्वारा अधोसंरचना मद की राशि

भानुप्रतापपुर= नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के द्वारा अधोसंरचना मद की राशि जों( 18. 8000) 18 लाख ₹8000 रुपए की राशि स्वीकृत राशि से तरल नाइट्रोजन संयंत्र फायर ब्रिगेड से लेकर मुक्ति धाम रोड सेन्ट जोसेफ स्कूल के सामने तक सीसी रोड का आज 6 अप्रैल को विधिवत भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत की गई इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर के सानिध्य में नगर पंचायत उपाध्यक्ष गजानन्द डडसेना नगर पंचायत के सब इंजीनियर राकेश कुमार सिरदार पार्षद वार्ड क्रमांक 8 भगवान सिंह कुंजाम पार्षद वार्ड क्रमांक 5 गुमान सिंह ठाकुर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान पूर्व युवा मोर्चा मण्डल अध्य्क्ष सचिन दुबे अखिल सिंह राठौड़,ठेकेदार अमिततिवारी कंस्ट्रक्शन,अभिनव श्रीवास्तव यस महलवार आदि उपस्थित थे, ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर (छ.ग)

Leave a Comment

15:36