लोकेशन= कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से= शैलेश तिवारी की रिपोर्ट
कटनी शहर के वरिष्ठ पत्रकार हजारी लाल जाटव का 65 वर्षगांठ पत्रकार साथियों ने नवरात्र के पावन पर्व पर विश्राम बाबा काली माई मंदिर प्रांगण में सर्वप्रथम श्रीफल अर्पण करते हुए बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ पुष्प माला पहनाते हुए केक काटा गया पत्रकार साथियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अपने वरिष्ठ पत्रकार के साथ में जो यह पल बिताया है उसे जीवन भर सहेज के रखेंगे । हजारी लाल जाटव सरल सुभाव मृदु भाषी होने के साथ हमेशा पत्रकारों की हित में आत्म चिंतन करने वाले युवा पत्रकार पीढ़ी के मार्ग दर्शक और अपनी तेज तर्रार लेखनी के लिए जाने जाते हैं। पत्रकार साथियों को कई बार अपनी लेखनी के दम पर न्याय दिलाया है अपने वरिष्ठ पत्रकार साथी के जन्मदिन के अवसर पर युवा पत्रकारों ने दीर्घायु रहे हमेशा स्वस्थ रहें। मां काली के सामने हाथ जोड़कर कामना करते हुए बधाईयां दी गई।इस अवसर में शैलेंद्र तिवारी जयशक्ति शिवहरे शिवासाहू सुमित मलिक एवं सभी पत्रकारों की टीम जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।