
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग: मांडू विधानसभा क्षेत्र के उम्मीद्वार और झारखंड आंदोलनकारी महमूद आलम ने 1 नवम्बर 2024 को 24 टाटीझरिया प्रखंड के केसड़ा गांव में जुम्मे की नमाज़ अदा करने के बाद ग्रामीणों से मुलाकात की। राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे आलम ने इस दौरान ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की और अपने चुनावी मुद्दों पर जोर दिया।इस मुलाकात में आलम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अगर वह चुनाव में विजयी होते हैं, तो क्षेत्र में मजदूरों का पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और सड़कों जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि उनके संघर्ष का उद्देश्य केवल सत्ता में आना नहीं है, बल्कि जनता के लिए न्याय और मूलभूत सुविधाओं का हक सुनिश्चित करना है।
केसड़ा गांव की मुलाकात में आलम ने यह भी बताया कि उनका राजनीतिक संघर्ष झारखंड आंदोलन की विचारधारा से प्रेरित है, और वह अपनी पहचान और संसाधनों के अधिकार के लिए संघर्षरत रहेंगे।