देव दीपावली से पहले चमकेंगी बनारस की सड़कें, पीडब्ल्यूडी व नगर निगम कराएगा मरम्मत

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली वाराणसी। देव दीपावली को लेकर काशी को सजाने-संवारने का काम चल रहा है। घाटों की साफ सफाई कराई जा रही है। वहीं सड़कों को भी चमकाया जाएगा। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। ताकि आमजन को आवागमन में दिक्कत का सामना न करना पड़े। देव दीपावली से पहले 39 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत
देव दीपावली से पूर्व गंगा घाट, कुंडों व तालाबों पर जाने वाली सड़कों के साथ ही शहर की अन्य सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। कुल 39 किलोमीटर सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। नगर निगम की ओर से 24 किलोमीटर और पीडब्ल्यूडी 15 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत कराएगा। गलियों के रास्ते, चौका आदि की मरम्मत कराई जाएगी। छठ पूजा से पहले दुरूस्त होंगे गंगा घाटों के रास्ते
छठ पूजा के दौरान गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में पूजा से पहले घाटों की तरफ जाने वाले रास्तों की मरम्मत कराई जाएगी। घाटों की ओर जाने वाली सड़कों, गलियों के चौकों आदि की मरम्मत करा दी जाएगी। भीड़ को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने तैयारी की है। दीपावली के अवकाश के चलते इस समय काम बंद है, लेकिन दो दिन बाद सड़कों और गलियों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रीय जेई से सर्वे कराया गया है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केके सिंह के अनुसार ज्यादार सड़कों पर गिट्टियां डाल दी गई हैं। जल्द ही तारकोल डालकर मरम्मत करा दी जाएगी।

Leave a Comment