Follow Us

2551वें भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण उत्सव : जैन समाज ने मिलकर चढ़ाया निर्वाण लाडू

वकील तिवारी छतरपुर

बड़ामलहरा: दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में सकल जैन समाज द्वारा 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2551 वा निर्वाण महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर समाज जनो द्वारा भगवान महावीर स्वामी को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। आर्यिका मां तपो मति माताजी संसंघ जी के सानिध्य में दीपावली के पर्व पर भगवान महावीर स्वामी जी का 108 कलशों से भगवान का अभिषेक करने का सौभाग्य महेश डेवड़िया, पवन डेवडिया परिवार ने प्राप्त किया। इसके पश्चात शांतिधार करने का सौभाग्य राजकुमार जैन, पंकज सिंघई परिवार को प्राप्त हुआ। तत्परांत पूजन, 64 रिद्धि मंत्रों से दीप प्रज्वलित किए गए। इसके बाद भगवान महावीर स्वामी समस्त जैन समाज ने निर्वाण लाडू चढ़ाए गया। समस्त कार्यक्रम आर्यिका तपो मति माताजी संसंघ के आशीर्वाद से विपिन जैन, शुभम जैन ने संचालन किया। इसी दौरान आर्यिका तपो मति माताजी संसंघ जिनका चातुर्मास करवाने का सौभाग्य बड़ामलहरा समाज को मिला जो कि 1 नवंबर को चातुर्मास पूर्ण हो चुका, जिसकी निष्ठापन की मांगलिक क्रियाएं संपन्न हुई। इस दौरान जिन महानुभावों ने मंगल कलश स्थापित किए थे उन सभी भक्तों को माताजी के मंगल आशीर्वाद से कलश सौंपे गए, भक्तों ने कलश प्राप्त कर माताजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। समस्त जैन समाज पुरुष, महिलाएं बच्चे बैंड बाजों के साथ चलकर मंगल कलश पुण्यआर्जक परिवार के घर पर जाकर स्थापित करवाया।

Leave a Comment