व्यापार मण्डल (कंछल-गुट)खागा एवं बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के द्वारा व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल व बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय की संयुक्त अगुवाई में किशनपुर रोड में हो रहे नाले निर्माण में P.W.D.विभाग के अधिकारियों द्वारा रसूददारों के दबाव में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए नाले निर्माण के कार्य को रोकने एवं तय मानक से निर्माण कार्य ना कराने से नाले के निर्माण में किए जा रही देरी जिससे कि हो रही बरसात के कारण लोगों घरों में भर रहे पानी,उससे उतपन्न होने वाली बीमारियों, एवं फुटपाथ के निर्माण व समतलीकरण ना होने से व्यापारियों की दुकानदारी पड़ने वाले कुप्रभाव व होने वाली दुर्घटनाओं के विरोध में आज एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम मुख्यमंत्री को भेजा गया,जिसमें कहा गया है कि अगर अधिकारियों द्वारा भेदभाव किया गया,एवं नाले को तय मानक से मोड़ा गया व अतिशीघ्र ही नाले निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जाता है तो फिर व्यापार मण्डल एवं बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के द्वारा संयुक्त रूप से जनआंदोलन किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।अगुवाई कर रहे शिवचन्द्र शुक्ल व प्रवीण पांडेय ने कहा कि जब नगर के 99% व्यापारियों व नागरिकों ने प्रशासन के तय मानक से अपने मकान व दुकान को तुड़वाकर नाले के निर्माण में अपना सराहनीय योगदान दिया है तो फिर अधिकारियों द्वारा रसूददारों के दबाव में आकर 1-2% लोगों के लिए समस्त व्यापारियों व आमजनमानस के साथ भेदभाव रवैया अपनाते हुए नाले निर्माण को क्यों रोका गया है,उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह गलत है एवं निंदनीय है अगर अधिकारियों द्वारा पक्षपात करते हुए तय मानक से हटकर नाले को मोड़ते हुए निर्माण करवाया गया व शीघ्र ही निर्माण कार्य ना पूरा किया गया तो जनसहयोग से एक ब्रह्द आन्दोलन किया जाएगा!इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अनिल साहू,संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,उपाध्यक्ष अतुल साहू,धीरज मोदनवाल,मन्सूर आलम,मंत्री मनोज शुक्ल,युवा के अध्यक्ष विजय अग्रहरि,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,मंत्री नदीम सिद्दकी(एडवोकेट),राजू मोदनवाल,अजमल भाई,सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल