✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरैनी वेलवेदर स्कूल के पास 42 वर्षीय प्रौढ़ की पत्थर पटक कर निर्मम हत्या,
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरैनी बेलवेदर स्कूल के पास एक 42 वर्षीय कृषि उपज मंडी में पल्लेदारी करने वाले प्रौढ़ की पत्थर पटक कर अज्ञात लोगों ने हत्या कर देने के बाद लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन एवं कुठला पुलिस घटनास्थल पर जा पहुंची। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद के कारण प्रौढ़ की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुठला थाना क्षेत्र के पुरैनी भाटिया मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय सिनोद कोल पिता नर्मद कोल मंगलवार की रात पुरानी में जवारा विसर्जन जुलूस देखने के लिए घर से निकला था, इसके बाद वह फिर लौटकर घर नहीं पहुंचा। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सिनोद का शव वेलवेदार स्कूल के समीप सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा। घटनास्थल की जांच एवं शव को सुष्मिता से देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिनोद की हत्या पत्थर पटक कर की गई है। प्राथमिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि आपसी कहा सुनी एवं पुराने विवाद के कारण सुनोद की हत्या की गई है। हालांकि हत्यारे एवं हत्या के कारणों के संबंध में फिलहाल पुलिस ने खुलासा नहीं किया है,।।