
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
स्कूल क्लास चलने के दौरान हुआ आकाशीय बिजली गिरने से , 9 छात्राएं हुई बेहोश; स्कूल में नहीं लगा है तड़ित चालक
हजारीबाग: कोडरमा जिले के मरकच्चो स्थित संत मौरियो स्कूल में वज्रपात की घटना सामने आई है। दिनांक 9अप्रेल2025 को 11:30 बजे दिन के करीब स्कूल में पढ़ाई के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस घटना में अलग-अलग कक्षाओं की 9 छात्राएं बेहोश हो गईं.
सभी छात्राएं खतरे से बाहर
स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी छात्राओं को स्कूल की वैन से मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सा पदाधिकारी प्रदीप बैठा के अनुसार सभी छात्राएं अब खतरे से बाहर हैं।
स्कूल में नहीं लगा है तड़ित चालक
प्रखंड के सीडीपीओ ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर छात्राओं का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि स्कूल में वज्रपात से बचाव के लिए तड़ित चालक यंत्र नहीं लगा था। स्कूल का बुनियादी ढांचा भी नियमों के अनुरूप नहीं है। इस मामले में स्कूल संचालक के खिलाफ जिला स्तरीय कमेटी में शिकायत की जाएगी।