प्रीतम यादव ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़
पांडातराई — भारतीय जनता पार्टी के 46वीं स्थापना दिवस मनाते हुए एवं गांव बस्ती चलों अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरिया कला में स्वच्छ सन्देश अभियान और प्रधानमंत्री आवास के तहत लाभार्थियों से संपर्क करते हुए जिसमें पार्षद रामू पांडेय भाजपा मंडल पांडातराई उपाध्यक्ष विघानंद चंद्रवंशी भाजयुमो कबीरधाम जिला उपाध्यक्ष तुकेश कुमार चंद्रवंशी डोंगरिया कला बुथ क्र 138 अध्यक्ष सुदर्शन चंद्रवंशी,बुथ क्र 139 अध्यक्ष शीतल साहु, सरपंच बैजनाथ चंद्रवंशी, उपसरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मी धनी निर्मलकर पंच गण नारद यादव नरेश चंद्रवंशी अनुक राम चंद्र संतोष चंद्रवंशी चंदू साहु मोतीराम चौहान बिसौहा चंद्रवंशी सुरेन्द्र निर्मलकर सियाराम निर्मलकर एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे!*