दुद्धी में अधिवक्ताओं ने सांध्यकालीन न्यायालय के आदेश का किया विरोध
दुद्धी सोनभद्र।कचहरी परिसर में बुधवार को अधिवक्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सांध्यकालीन न्यायालय चलाने के आदेश पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकांश अधिवक्ताओं ने एक स्वर में इसका विरोध किया।
दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव और सिविल बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि दुद्धी क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां की भौगोलिक स्थिति काफी जंगली, पथरीली और यातायात से पिछड़ा है। उन्होंने मांग की कि दुद्धी में एडीजे कोर्ट की स्थापना की जाए और अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर की व्यवस्था की जाए।
बैठक में मौजूद अधिवक्ताओं ने मांग की कि सांध्यकालीन न्यायालय के समय आम वादकारियों को आना-जाना काफी मुश्किल होगा। इसलिए, इस आदेश को वापस लिया जाना चाहिए। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आंदोलन तेज करेंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रामलोचन तिवारी, रामपाल जौहरी, अरुणोदय जौहरी, कुलभूषण पाण्डेय, उमेश कुमार सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह