
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, गैंगेस्टर एक्ट में फरार बदमाश गिरफतार
थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,नाबालिग लड़की के साथ घर में घुसकर मारपीट करने, अश्लील छेड़छाड़ एवम दुष्कर्म का प्रयास करने वाले 2 वहशी दरिंदे गिरफतार
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए 2 लोगों का शांतिभंग में किया चालान
थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा बड़े अपराधिक इतिहास वाला तमंचा धारी बदमाश,अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने भी की जबरदस्त कामयाबी हासिल, पूजा स्थल को खंडित करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से लूट/चोरी/मर्डर/नशा तस्करी के जोरदार खुलासे करने वाले थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट के मामले में फरार चले आ रहे एक बदमाश विकास पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम मेघछप्पर थाना गागलहेडी को गांव मेघछप्पर से ही उस समय गिरफ्तार किया गया,जब यह बदमाश अपनी और पुलिस टीम को आता देख भाग खड़ा हुआ,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए घेरकर इस बदमाश की गिरफ्तारी की।इसके अलावा
थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास तोमर ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल हनी शर्मा एवम कांस्टेबल रविन्द्र कुमार के सहयोग से आज जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान 2 ऐसे वहशी दरिंदों समीर पुत्र मुमताज एवम शमी पुत्र मजाहिर निवासी ग्राम बालू द्वारा इसी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घुसकर घर में मौजूद उसकी नाबालिग पुत्री के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए पहले तो अश्लील छेड़छाड़ की तथा उसके विरोध करने पर उसको अपनी हवश का शिकार बनाने का भी प्रयास किया।मामला थाना तीतरों में पंजीकृत होते ही इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने एक टीम का गठन कर तत्काल दोनों युवकों की गिरफ्तारी के टीम को निर्देश दे डाले।पुलिस टीम ने भी इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों वहशी दरिंदों को कब्रिस्तान के पास तिराहे बालू ठोल्ला फतेहपुर की सड़क से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की इस तत्काल कार्रवाई की ग्रामीणों ने जमकर प्रशंसा की।इसके अतिरिक्त थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह एवम अनुज कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे 2 लोगों अब्दुल समद पुत्र मारूफ हुसैन निवासी कस्बा नानौता तथा प्रवेश पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम जैदपुरा का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीमें पहले भी अनगिनत लोगों का शांतिभंग में चालान कर चुकी है।जबकि *थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान दया शुगर मिल के पास से एक तमंचा धारी बदमाश नफीस उर्फ लद्दू पुत्र बशीर निवासी आर्य नगर जलालाबाद थाना भवन जनपद शामली को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ उस समय पकड़ा,जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देख यह बदमाश चम्पत्त हो गया,जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने इसे घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार किया।आपको यह भी बता दें,कि जब इस बदमाश की अपराध हिस्ट्री को खंगाला गया,तो इसका अपराधिक इतिहास देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए।इसके अलावा थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष चंद ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए गांव मल्हीपुर में कश्यप समाज के पूजा स्थल को जबरदस्त तरीके खंडित करने वाले एक अभियुक्त आस मौहम्मद उर्फ आशू उर्फ छोटा पुत्र मतलूब निवासी पठानपुरा को मल्हीपुर के पास से किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़