कोटा के केसवपुरा रामजानकी मंदिर बाबा रामदेव परिसर में विशाल कोविड वैक्सीन का कैम्प लगा*
#कोटा राजस्थान
राजस्थान सरकार में मंत्री श्री शंत्ति कुमार धारीवाल जी के निर्देश ओर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री रविन्द्र त्यागी जी के आह्वान पे आज केसवपुरा रामजानकी मंदिर बाबा रामदेव परिसर में विशाल कोविड वैक्सीन का कैम्प लगा जिसमे मुख्य अतिथि श्री रवींद्र त्यागी जी रहे और अध्यक्षता महापोर राजीव अग्रवाल जी ने की ,कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पारस वर्मा ने बताया कैम्प में 300 वैक्सीन लगाई गई,ओर आगे भी ऐसे कैम्प लगाए जाएंगे ताकि कोरोना से मुक्त हो सके जनता
मुख्य रूप से जिला कांग्रेस महामंत्री हिमांशु शर्मा,जिला सचिव हेमराज पांचाल,कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ट अध्यक्ष पारस वर्मा,युवा नेता अविनाश त्यागी,युवा नेता धर्म गोचर,अशोक सोनी,जिला बार महामंत्री पदम जी गौतम, पार्षद कुलदीप गौतम,पार्षद दीपक कुमार,प्रत्याशी संतोष शर्मा,प्रत्याशी प्रेमलता वर्मा,,युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन नागर,उर्मिला शर्मा,देहात सचिव दीपक मीणा, दिनेश शर्मा,कमल चतुर्वेदी, रामपुरण गोचर,जिला महामंत्री अजय गुप्ता,कमल सिंगाड़िया,सुरेश खटीक,पप्पू शेखर,सहित बहुत से क्षेत्र के समाज सेवी उपस्थित रहे
कोटा से ब्यूरो चीफ शाहबाज अहमद की रिपोर्ट