Jaipur| कठूमर तहसील में खेड़ली पास चमोली गांव में पहुंचा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एएसआई शेर सिंह का पार्थिव शरीर क्षेत्र के समूची गांव में पहुंचाएगा

सीआरपीएफ एएसआई का हृदय गति रुकने से हुआ निधन श्रीनगर में तैनात था जवान शेर सिंह जाटव

शेर सिंह जाटव पुत्र शिवली जाटव सीआरपीएफ की 92 बटालियन में एएसआई के पद पर तैनात थे जिनकी ड्यूटी श्रीनगर के शिवपुर जिले के बारामुला में लगी हुई थी वह 16 जून की शाम करीब 6:00 बजे बारामूला के रोहाना कैंप मैं सुरक्षा ड्यूटी पर थे वहां शाम करीब 6:55 बजे अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया इस जिसके बाद सीआरपीएफ द्वारा सबका पोस्टमार्टम करवाया गया मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना पाया गया

48 वर्षीय शेर सिंह जाटव 1992 के दौरान केंद्रीय रिजर्व फोर्स मैं जवान के तौर पर भर्ती हुए थे इस दौरान वे पदोन्नति से एएसआई के पद पर पहुंच गए और सीआरपीएफ की 92 बटालियन में तैनात थी यह बटालियन श्रीनगर के शिवपुर जिले में तैनात थी

खेड़ली क्षेत्र के करीब छे हजार की आबादी वाले समूची गांव में चूल्हे भी नहीं जले पूरे गांव में शोक लहर व्याप्त है तथा अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है

जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा

Leave a Comment