विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

बानसूर ब्लाक की ग्राम पंचायत चूला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक प्रधानाचार्य मेहताब सिंह चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को 11:00 बजे आयोजित की गई। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एसडीएमसी की बैठक वर्ष भर में चार आवश्यक रूप से आयोजित होनी होती है ,लेकिन कोरोना आपदा के कारण बैठकों के आयोजन में दिक्कत आ रही है। विद्यालयों में विद्यार्थी नहीं आ रहे इसके बावजूद भी विद्यालय को शैक्षिक, सहशैक्षिक एवं भौतिक रूप से सुदृढ़ व उन्नयन करने की दृष्टि से एसडीएमसी की बैठक का समय-समय पर
होना और उन में उचित प्रस्ताव एवं पुरानी बैठकों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाना विद्यालय हित में रहता है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि बैठक में प्रस्ताव लिए गए कि विद्यालय में परिचालन मद से सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए तथा विद्यालय की चारदीवारी के ऊपर कांटेदार तारों की फेंसिंग कराई जाए। विद्यालय में सहायक कर्मचारी के दोनों पद रिक्त होने की स्थिति में परिचालन मद से ही अस्थाई रूप से गांव के किसी व्यक्ति को रात्रि कालीन चौकीदार का जिम्मा दिया जाए। भामाशाह की मदद से विद्यालय के मुख्य द्वार को परिसर के बीचों-बीच स्थित किया जाए। विद्यालय परिसर मैं पौधारोपण के लिए किए गए पुराने प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया तथा नवीन पौधारोपण का प्रस्ताव पारित किया गया ।विद्यालय के कक्षा कक्षों के जंगले, जाली, गेट आदि की मरम्मत का प्रस्ताव लिया गया तथा बरामदे को आर पार करने के लिए बीच से छोटी कोटडी की दीवार हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया। पुरानी एवं जर्जर पानी की टंकी को हटाकर उसकी जगह ग्राम पंचायत क्षेत्र के कर्मचारियों के सहयोग से नई टंकी के निर्माण का भी प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यालय के लिए एक बडी मेज तथा चार आफिस कुर्सियां एवं स्टाफ के लिए 20 प्लास्टिक की कुर्सियां खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया। समग्र शिक्षा अभियान से बने हुए कमरों के उद्घाटन के लिए विधायक महोदया से समय लेकर उद्घाटन कार्य की प्रक्रिया पूरी किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। विद्यालय में नामांकन, गुणवत्ता एवं ठहराव पर व्यापक विचार विमर्श कर इसके उन्नयन पर कार्य योजना बनाकर काम करने का प्रस्ताव पारित किया गया। ग्राम पंचायत का टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य अति शीघ्र हासिल करने का प्रस्ताव पारित किया गया। गांव में सभी लोगों द्वारा कोरोना आपदा के दौरान मास्क पहनने ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने का भी व्यापक प्रचार एवं प्रसार करने का प्रस्ताव पारित किया गया ।इस दौरान प्रधानाचार्य के अलावा एसएमसी अध्यक्ष कालूराम यादव, दुर्गा प्रसाद शर्मा, एसडीएमसी सचिव नेतराम यादव, थावरिया राम यादव, अजय यादव, दारा सिंह व.अ., महिपाल सिंह यादव दारा सिंह चौधरी स्टॉफ सचिव ,मेनका मीणा ,गिर्राज प्रसाद मीणा सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

महेन्द्र कुमार ब्योरो रिपोर्टर चुला बानसूर

Leave a Comment