उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना के कारण निराश्रित हुई महिलाओं की आजीविका के लिए नई योजना लाने जा रही है सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तर्ज पर महिला एवं बाल विकास विभाग को ऐसी महिलाओं के संबंध में विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि निराश्रित महिलाओं की आजीविका का प्रबंध करना सरकार की जिम्मेदारी है बुधवार को कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम 9 के साथ बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि निराश्रित महिला पेंशन वितरण के लिए ब्लॉक एवं न्याय पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किया जाए राजस्व विभाग ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता के साथ नियम अनुसार पारिवारिक उत्तराधिकारी लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा
इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ