कटनी= आपको बता दें कि प्रदेश में 28 जून को नर्सिंग स्टाफ ने सांकेतिक रूप से हड़ताल किया था और सरकार को चेतावनी दी थी कि आने वाले वक्त में अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी इस दरमियान सरकार ने नर्सों की किसी भी मांग पर दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके बाद आज से कटनी जिला अस्पताल की तमाम नर्सेस 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है नर्सों की मांग है कि प्रमोशन में ग्रेट तय किया जाए साथ ही और पुरानी पेंशन योजना शुरू की जाए मौजूदा हालात में जिन नर्स की भर्ती होती है उसे हंड्रेड परसेंट काम लिया जाता है लेकिन वेतन 1970 की स्थिति जाती है जो किसी भी तरह से जायज नहीं है नर्सों की मुख्य मांग में स्थाई फोन से लेकर कैडर तय करने की बात भी कर रखी गई है नर्सों ने बताया कि उन्होंने सांकेतिक रूप से हड़ताल किया है ताकि मरीजों को किस तरह की परेशानी ना हो लेकिन सरकार को भी उनकी परेशानी पर ध्यान देना चाहिए वरना आने वाले वक्त में स्थितियां और ज्यादा खराब हो जाएंगी।
रिपोर्ट=ब्योरो चीफ राजेश कुमार तिवारी