दमोह. जिले के पथरिया थाना अंतर्गत बरखेड़ा जयसिंह में गड्ढे में एक लाश मिली थी. पुलिस के द्वारा इस लाश के संबंध में लगातार पड़ताल की गई. इस मामले को सुलझाने में पथरिया पुलिस को सफलता मिली है. नौ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, घटना के संबंध में पथरिया थाना प्रभारी एचआर पांडे का कहना है कि 28-29 मार्च की दरमियानी रात बरखेड़ा जयसिंह में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी.

जिसका नाम सरदार सिंह लोधी था जो कि सरपंच पद का मुख्य दावेदार था. उसका शव मिला था, पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर मामले में जांच चल रही थी. मर्ग जांच के उपरांत पुलिस के द्वारा हत्या का मामला दर्ज किया गया था. 9 आरोपियों के विरुद्ध मामला सिद्ध पाए जाने के बाद वर्तमान सरपंच के पति स्वरूप सिंह सहित 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. 9 लोगों ने मिलकर यह हत्या की थी, सरपंच पद को लेकर यह हत्या हुई थी. साथ ही पुराना विवाद चल रहा था, लोहे की रॉड से हत्या की गई थी बाद में शव को गांव के समीप पानी की टंकी के पास गड्ढे में डाल दिया गया था, पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है. पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.लगभग 3 माह में पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।।.
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर
जिला दमोह मध्य प्रदेश
इंडियन टीवी न्यूज़ चैनल से