कोविड केयर सेंटर आईसीयू का मुख्यमंत्री ने किया लाइव प्रसारण कर किया लोकार्पण ।


नौगांव । कोरोना माहमारी के भयावह रूप को देखते हुए औऱ देश भर में कोरोना माहमारी के हालात को देखते हुए सूरज हीरा फाउंडेशन गुजरात के चेयरमैन धर्मेंद्र लटोरिया के करकमलों से नगर के टीबी अस्पताल में कोविड केयर सेंटर आइसीयू की सौगात दी गई थी जिससे नगर सहित जिले वासियों को कोरोना माहमारी से पीड़ित लोगों को उत्तम उपचार मिल सके जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एसपी सचिन शर्मा पूर्व मंत्री भाँवर राजा पूर्व मंत्री ललित यादव पूर्व विधायक गुड्डन पाठक बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल पूर्व नपा अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे सहित जनप्रतिनिधियों ने सबसे पहले कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ओर माँ सरस्वती ओर गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण ओर दीपप्रज्वलन के साथ बुधवार को 12 बजे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने नगर में बने कोविड सेंटर का लाइव लोकार्पण कर सूरज हीरा फाउंडेशन के चेयरमैन धर्मेंद्र लटोरिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सूरज हीरा फाउंडेशन की ओर से बहुत ही सराहनीय कार्य किये जा रहे है अपने लिए जीना जीना नही अपनो के लिए कुछ करना ही सेवा भाव है दूसरों की भलाई से बड़ा कोई पुन्य नही है और दूसरों को तकलीफ पहुचने से बड़ा कोई पाप नही है सूरज हीरा फाउंडेशन के चेयरमैन गुजरात मे व्यापार करते हुए भी वह अपनी मातृभूमि,जन्मभूमी पित्र भूमि ओर दूसरों के लिए चाहे वो बच्चियों को साइकिल वितरण के हो या गरीव बेटियों की शादी और तिंदनी नांनीमऊ में स्टीट लाइट से लेकर गरीबों को घर बनाकर देने जैसे अन्य महान कार्य उनके और उनकी टीम द्वारा कराए जा रहे है में उनका में आभार व्यक्त करता हूँ सरकार उनके साथ है इस दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा राजस्व,पुलिस प्रशासन और नपा अमला के साथ नगर के लोग मौजूद रहे ।
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ छतरपुर