राजगढ़ के छापीहेड़ा नगर में बुधवार को समस्त हिंदू संगठनों एव करनीसेना द्वारा बंद का आयोजन किया गया,
उल्लेखनीय वे की 4 जून को रात्रि 10:00 बजे राहुल सावन पर एक निहत्थे युवक पर कई मुस्लिम युवकों द्वारा लाठी बेलट धाराधार हथियार से जानलेवा हमला किया तथा जुलूस निकाला जिस कारण नगर व आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल है जो मांबचिंग की घटना घटित की गई ,
जिससे समस्त हिंदू समाज आक्रोश में है इस घटना के 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई जो अन्य मुख्य आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, एवं इन लोगों द्वारा राहुल के खिलाफ झूठी धाराएं लगाने का प्रयास किया जा रहा है ,जबकि पीड़ित राहुल सावन पर जानलेवा हमला किया गया था,आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर समस्त हिंदू संगठनों द्वारा नगर में सुबह से ही सभी दुकाने प्रतिष्ठान होटले बंद रखी गई 10:30 बजे एसडीओपी अंतर सिंह जमरा थाना प्रभारी मुकेश गौड़ को बस स्टैंड परिसर पर हिंदू संगठनों द्वारा आरोपियों पर 307 धारा के अंतर्गत कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
वही एसडीओपी द्वारा अश्वासन दिया गया कि तीन दिन में दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
राजगढ़ संवाददाता रामबाबु चौहान