सोशल वर्कर ग्रुप ने ब्लड बैंक की स्थापना के साथ सोनाग्राफी और एक्सरे मशीन की सुविधा जल्द उपलब्ध हो,चिकित्सा मंत्री के नाम युवाओं ने सौंपा ज्ञापन।
इटावा-18 जुन शुक्रवार
पीपलदा विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटावा मे सोनाग्राफी मशीन की सुविधा व एक्सरे मशीन की सुविधा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ब्लड बैंक के स्थापना की मांग को लेकर युवाओं ने सामाजिक संस्था,शोसल वर्कर ग्रुप के सदस्य पवन जगंम के नेतृत्व मे चिकित्सा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जगंम मे बताया कि सोनाग्राफी और एक्सरे की सुविधा के साथ ब्लड बैंक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे नही होने के कारण विधानसभा क्षेत्र के मरीजों के साथ आमनागरीको असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विधानसभा क्षेत्र के इटावा मे यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को जिला मुख्यालय पर 90 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है जिसे महिलाओं के साथ मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है युवाओं ने चिकित्सा मंत्री से मांग की की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इस सभी समस्याओं का निस्तारण कर विधानसभा क्षेत्र के मरीजों के साथ आमनागरीको यह सुविधाएं मुहैया कराई जाये इस को लेकर चिकित्सा मंत्री जल्द सम्बंधित अधिकारियों को आदेश जारी करे ताकि चिकित्सा व्यवस्था का लाभ विधानसभा क्षेत्र के आम नागरिकों को मिले इस दौरान जुगलकिशोर अशोक कुमार,महेंद्र कुमार,राजेंद्र कुमार, राजकमल ,जोरावर अन्य युवा मौजूद रहै।
ब्यूरो चीफ शाहबाज अहमद