
वार्डों की नालियों में बिज बीजा रहे कीड़े मच्छरों का बड़ा प्रकोप ,नपा उदासीन
फागिंग मशीन व दवाईयों का छिडकाव नहीं
कोरोना ब्लैक फंगस के बाद अब डेगू मलेरिया का बड़ा खतरा
नौगाँव | जिले सहित नगर में कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस के बाद अब डेंगू मलेरिया का डर शता रहा अभी कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस के जाल से छुटकारा भी नहीं मिला की बरसात के मौसम में अनेक बीमारियों उतपन्न होने का अंदेशा रहता है जिसमे प्रमुख रूप से मलेरिया और डेगू जैसी घातक बीमारीं फैलने का भय बना हुआ है अभी हाल में मानसून के सक्रीय ना होने से और रुक रुक कर हो रही बारिश से नालियों और गढ्ढों में पानी जमाव की स्तिति उत्पन्न हो रही है ऐसे में जमा गंदे पानी में ही मच्छरों के लार्वा को पनापने का मौका मिलता है नालियों की साफ सफाई न होने से कचरे से पटी पड़ी चोक नालियों में गंदे जल भराव से मच्छरों का प्रकोप बढना स्वाभिक है लेकिन इस ओर नपा प्र्शानन का ध्यान नहीं है मानसून आने के पहले मिडिया के माध्यम से नगर की चोक पड़ी नालियों और नालों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जो अखबारों की सुर्खियों में छाया रहा जिसे अपने संज्ञान में लेते हुए सीएमओ निरंकार पाठक ने स्वच्छता निरीक्षक संदीप राजपूत को निर्देशित किया और महज कुछ नालियों की सफाई होते देख नगर के लोगों में उम्मीद जगी की नालियों की सफाई होने से मच्छरों के प्रकोप में कमी आने के साथ ही बारिश के समय होने वाली अन्य परेशानियों से निजात मिलेगी लेकिन मजे की बात यह है की स्वच्छता निरीक्षक द्वारा नगर के मेन चोराहों में सुमार कोठी चोराहा और वार्ड नम्बर 17 की एवं अन्य जगहों की महज कुछ ही नालियों की सफाई करवाकर वहवाही लुटी गयी मगर नगर के अन्य वार्डों की चोक पड़ी नालियां अभी भी सफाई की ओर निहार रही है बीते बुधवार को 15 मिनिट की तेज बारिश ने नगर पालिका के स्वच्छता अभियान की पोल खोल दी थी
मलेरिया निरोधक माह शुरू स्वास्थ अमला की टीम लोगों को कर रही जागरूक ।
नपा प्रशाशन मलेरिया निरोधक माह शुरू होने पर भी गंभीर नहीं है मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए ना ही फागिंग मशीन चालाई जा रही है ना ही नालियों में दवाइयों का छिडकाव किया जा रहा है जो समझ से परे है जिला सीएमएचओ ने स्वास्थ्य अमले के साथ मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था और स्वास्थ विभाग की टीम ने नगर के वार्डों की नालियों और जल भराव के स्थानों पर डेगू जैसे लार्वा के सेम्पल लेकर जांच शुरू की है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है की मच्छरों से बचने के लिए रुके हुए पानी के स्थानों को मिटटी से भर दे अगर यह संभव ना हो तो मिटटी का तेल ,डीजल या जला हुआ आयल डाल दे और अपने घरों में कूलर,गमलों छत पर पड़े पुराने टायर सहित अन्य प्लास्टिक की चीजों में पानी जमा ना होने दे जिससे मलेरिया,डेगू और मच्छरों से बचाव किया जा सकता है ।
इनका कहना
शायद फॉगिंग मशीन खबर पड़ी है ठीक कराकर नगर में मशीन चलाई जाएगी और जहा जहा नलियों की सफाई हो रही है वहा दवाई का छिड़काव किया जा रहा है ।
निरंकार पाठक मुख्य नपा अधिकारी नौगांव ।
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ छतरपुर