सरसावा की अध्यक्ष नगर पालिका के पैर मे फ्रेक्चर होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मिलने जा पहुंची नगर पालिका चेयरमैन कोमल पंवार
प्रधानमंत्री ने हसीं मे पूछा लड़ाई झगड़ा तो नहीं किया
नगर पालिका चेयरमैन कोमल पंवार ने दिया जवाब फर्श पर पैर स्लिप होने से हो गया फ्रेक्चर
बाद मे मोदी बोले अपना ख्याल रखना
पालिका चेयरमैन कोमल बोली मेरे सरसावा मे विश्व के लोकप्रिय नेता आए और मै दर्शन ना करू ऐसे कैसे सम्भव
कल हरियाणा के यमुनानगर मे जाने से पूर्व सरसावा एयरपोर्ट पर रुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भाजपा नेताओं से मिल रहे थे तो सरसावा नगर पालिका चेयरमैन कोमल पंवार व्हील चेयर पर बैठी थी उन्हें देख प्रधानमंत्री मोदी हसीं मे बोले कही झगड़ा हो गया था क्या तो कोमल पंवार ने हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए इतना ही कहा कि घर मे फर्श पर पैर स्लिप हो गया था तो प्रधानमंत्री ने चेयरमैन कोमल पंवार से कहा कि चलो कोई बात नहीं अपना ख्याल रखना और पार्टी की सेवा करते रहना, प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के वो पल कोमल पंवार भूला नहीं पा रही है।
उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री से मिलकर इतनी ख़ुशी मिली कि मानो एक पिता स्वरूप देवता रूपी इंसान ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है।
कोमल पंवार के पति राजू पंवार ने बताया कि लोक प्रिय नेता प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद उन्हें उनके परिवार को नित नई ऊर्जा से पार्टी का कार्य करने की प्रेरणा देगा।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़