
नेशनल हेराल्ड, महा घोटाला !
कांग्रेस सरकार द्वारा अपने शासनकाल में किये गये नेशनल हेराल्ड घोटाले मामले मे कांग्रेस के द्वारा लगातार देश की जनता को गुमराह व भ्रान्तियाँ फैलाये जाने विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन कर व पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया।
कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकल में अनेकों घोटाले किये हैं, देश को भुखमरी व ग़रीबी की गर्द में धकेल दिया था और देश की जनता को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया हैं।
लेकिन ये नया भारत हैं यहाँ भ्रान्तियाँ फैला कर या झूठ बोल कर बचा नहीं जा सकता.यहाँ सबके लिए कानून एक समान हैं। जों भी गुनहगार हैं उनको सजा अवश्य मिलेगी।
बीजेपी ग्वालियर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया और पूर्व जिला अध्यक्ष ग्वालियर कमल माखी जाना ने बताया