ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर।
आज दिनांक 21 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो 6 अप्रैल से 15 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जनशताब्दी पर्व 25 अप्रैल तक सेवा पाखवाडा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत गांव, चलो बस्ती चलो अभियान किया गया। इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग एवं दलित वर्ग वर्ग के प्रबुद्ध जनों से संपर्क किया गया। इस अभियान में कांकेर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी सर्वप्रथम चाबेला पहुंचकर बाबा सतनाम शाह जैतखाम पहुंच कर पूजा अर्चना की, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र टेकाम नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर निखिल सिंह राठौर जनपद सदस्य संबलपुर गिरिजा देवी साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष डिगेश खापर्डे ग्राम पंचायत चाबेला सरपंच जगदीश नागेश पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान भाजपा मंडल महामंत्री ज्वाला प्रसाद जैन अनुसूचित जाति मंडल महामंत्री लक्ष्मण कुलदीप सरपंच भैसाकान्हार पूर्व लेंस अध्यक्ष रमल कोर्राम जुगल किशोर शर्मा निरंजन बंजारे गुलाब देहारी सहित बड़ी संख्या में गांव के बुजुर्ग पुरुष महिला युवाएं के साथ उपस्थित होकर हलक राम गेंन्द्रे केयहाँ नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास भवन का आज विद्वत पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश लोकार्पण किया गया साथ ही यहां पर बैठकर सभी सतनामी समाज की महिला पुरुष युवा साथी बैठकर चाय नाश्ता भी किया एवं केंद्र की भाजपा नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाएं एवं छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा विष्णु देव साय सरकार की योजनाओं के बारे में भी क्रमशःबताया गया ग्रामीणों ने चमेला ग्राम पंचायत में बिजली की परेशानी गली लाइट पानी की समस्या,भी जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य नगर पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराकर आवेदन दिया गया बड़ी संख्या में ग्रामीण जनसंख्या उपस्थित थे!